गणतंत्र दिवस: न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, न ही परेड में रहेंगे छात्र-छात्राएं

Post by: Poonam Soni

24 काे हाेगी फाइनल रिहर्सल

हाेशंगाबाद। गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) काे परंपरागत ढंग से गरिमामय वातावरण में समारोह पूर्वक मनाने की विभागीय तैयारी चल रही हैं। एडीएम जीपी माली (ADM GP Mali) ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ कन्यापूजन के साथ होगा। स्थानीय पुलिस मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण होगा। इसके बाद राष्ट्रीय गान, मध्यप्रदेश गान एवं मुख्य अतिथि द्वारा संदेश का वाचन किया जाएगा। एसएएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड द्वारा आकर्षक परेड कर मुख्य अतिथि को सलामी दी जाएगी।

इस बार कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए एनसीसी (NCC), स्काउट (Scout) एवं एनएसएस परेड (Nss pared) में शामिल नहीं होंगे। इससे पूर्व सभी कार्यालयों में सुबह 7 से 8 बजे तक ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान एवं मध्यप्रदेश गान होगा। वहीं स्कूलों में ध्वजारोहण (Flag Hoisting) कर राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान किया जाएगा, लेकिन छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाया जाएगा। जिले में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के साथ नगरीय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी गणतंत्र दिवस के गरिमामय आयोजन के हाेंगे।

एडीएम ने कहा कि कलेक्ट्रेट में की जाने वाली रोशनी आकर्षक एवं भव्य रूप से की जाए। गणतंत्र दिवस समारोह में शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके घर जाकर शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभाग अपनी उपलब्धियों एवं कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां तैयार कर गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शित करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह की परेड की रिहर्सल 18 जनवरी से चल रही है। फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम स्थल में सुबह 9 बजे होगा। इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों व संस्थाओं को भी गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!