संकल्प: किसी के स्वर्गवास होने पर कपड़े लेकर नहीं जाएंगे

Post by: Poonam Soni

इटारसी। ग्राम जमानी के आर्ष गुरुकुल (Arsh Gurukul) में आदिवासी परिषद के सदस्यों ने आचार्य तथा आदिवासी परिषद के ब्लाक अध्यक्ष सुखराम कुमरे की मौजूदगी में कुछ निर्णय लिये। संगठन के सदस्यों ने संकल्प लिया कि परिवार में यदि किसी का स्वर्गवास होता है तो लोगों द्वारा लाये जाने वाले कपड़े नहीं लाये जाएंगे।
परिषद ने बताया कि परिवार में किसी व्यक्ति स्वर्गवास होता है, तो आसपास के ग्रामीण लोग एवं परिवार के लोग अर्थी में कपड़े लेकर पहुंचते हैं। वहां कपड़ा कोई काम नहीं आता। उस कपड़े को इक_ा करके जलाया जाता है। इस प्रथा को रोका जाना चाहिए। सदस्यों ने उसे रोकने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मुख्य रूप से पहुंचे बदामी लाल उईके, नर्मदा प्रसाद परते, मूलचंद पासे, गुलाब सिंह तेकाम, विजय कावरे, शिवदयाल राठौर, अंकित कुमार, संतोष उईके, राजेश उईके, देवेंद्र परते, राजकुमार भलावी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!