इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ कार्यालय में विश्व मजदूर दिवस पर रेल कर्मचारियों द्वारा प्राचीन काल से चली आ रही काम लेने की परंपरा एवं समय सीमा के बारे में जानकारी एवं कालांतर में ड्यूटी के घंटों का निर्धारण होने के विषय में बताया, साथ ही संगठित और असंगठित श्रमिकों के अधिकारों एवं उनके शोषण पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर हर विभाग से जुड़े कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। श्रम संगोष्ठी की अध्यक्षता लोको फोरमैन मनीष सक्सेना ने की। विशेष अतिथि मंडल कोषाध्यक्ष अशोक दुबे के अलावा इस अवसर पर को ऑर्डिनेटर संजय कैचे, राजेश गौर, योगेश चौरे, आरके श्रीवास्तव, अर्जुन ऊटवार, राजेश यादव, संतोष चतुर्वेदी, पुरुषोत्तम सैनी, शेख असलम, गुलाब सरोदे, अभय कुमार, विजय रैकवार, मुजफ्फर, मुकेश साहू, प्रशांत गौर, पीसी केसरी सहित बड़ी संख्या में लोको पायलट, तकनीशियन, ट्रैक मेंटेनर, पॉइंटसमैन स्टाफ उपस्थित रहे।
रेलवे कर्मचारी यूनियन ने शहीद मजदूरों को किया याद
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एप्लाइज यूनियन इटारसी की चारों शाखाओं की ओर से अमर शहीदों को 1 मई मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उल्लेखनीय है कि डीजल शेड टीआरएस शाखा, इंजीनियरिंग शाखा एवं मुख्य रूप से स्टेशन आरक्षण कार्यालय सर्कुलेटिंग एरिया के सामने मुख्य शाखा इटारसी द्वारा सभी पदाधिकारियों, युवा विंग, महिला विंग, एवं सक्रिय सदस्यों के साथ उपस्थित होकर अमर शहीदों की बेदी पर फूल माला अर्पित कर, मोमबत्ती लगाकर श्रद्धांजलि प्रदान की गई।
मुख्य रूप से मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, मुख्य शाखा के सचिव प्रदीप मालवीय, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, मंडल उपाध्यक्ष जावेद खान, मुख्य शाखा महिला विंग की सचिव भावना राय, मंडल सह सचिव भूमेश माथुर, मुबारक अली, पवन, रविंद्र सिंह, रामस्वरूप महतो, अभिमन्यु सिंह, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, तोसिफ खान, जीतू केवट, रामबाबू, गोलू मैना, भरत मालवीय, दीपक शर्मा, दीपक साल्वे, दिलीप, मदरई, सुनील मलिक, विवेक जैन आनंद, आमोद रंजन एवं सैकड़ों की संख्या में यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सदस्यों ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।