इटारसी। दीवान कॉलोनी निवासी एक 25 वर्षीय युवती नर्मदापुरम में भोपाल चौराहे पर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गयी। उसे राहगीरों ने उपचार के लिए नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती के एक हाथ में गंभीर चोट आयी है।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार इटारसी के दीवान कालोनी निवासी स्नेहा मुद्गल 25, वर्ष का आज सुबह नर्मदापुरम जाते वक्त भोपाल चौराहे पर एक ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। उसके एक हाथ में गंभीर चोट आयी है।
उसे उपचार के लिए नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती होशंगाबाद के आरबीएल बैंक में कार्य करती है जो सुबह दुपहिया वाहन से ड्यूटी पर जा रही थी।