इटारसी। हाथ में चाकू लेकर आने-जाने वालों को डरा रहे एक बदमाश को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। बदमाश रेलवे ग्राउंड (Railway Ground) के पास नयायार्ड में लोगों को धमका रहा था, सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार महानगरी कालोनी नयायार्ड निवासी गोविंदा उर्फ अभिषेक सोलंकी पिता देवी सिंह दोपहर में रेलवे मैदान के पास हाथ में चाकू लेकर लोगों को डरा रहा था। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर उसे गिरफ्तार कर लिया है।