इटारसी। आरपीएफ(RPF) के जवानों(Soldiers) ने आज राइजिंग डे(Rising day) वीक के अंतर्गत सिविल अस्पताल(Civil hospital) में पहुंचकर रक्तदान किया।
जवानों का नेतृत्व कर रहे टीआई बाला सुब्रमण्यम(Ti Bala Subramaniam) ने बताया कि हर वर्ष रेलवे प्रोटक्शन फोर्स(Railway protection force) द्वारा 20 से 26 सितंबर तक राईजिंग डे(Rising day week) वीक मनाया जाता है। इसी के अंतर्गत आज सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचकर 9 जवानों ने रक्तदान किया है। यह जवान मुंबई से विशेष ड्यूटी करने इटारसी आए हुए हैं। इस अवसर पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय(Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी(Dr. AK Shivani), शिशु एवं बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके चौधरी(Pediatrician Dr. RK Chaudhary) और ब्लड बैंक(Blood bank) का स्टाफ मौजूद था।