इटारसी। आज सचखंड लंगर सेवा समिति (Sachkhand Langar Seva Samiti) ने केसला ब्लाक के ग्राम अमझिरा में ग्रामीणों को कंबल वितरण किया। इटारसी नगर में कंबल वितरण के बाद सचखंड लंगर सेवा समिति के सदस्य ग्रामीण अंचलों में मजदूर परिवार एवं गरीब परिवारों में गर्म कंबल वितरण करने पहुंचे और छोटे-छोटे बच्चों एवं महिलाओं को कपड़े वितरण किए।
कंबल वितरण का आयोजन निरंतर ठंड के मौसम में निरंतर सचखंड लंगर सेवा समिति द्वारा 2 माह तक निचली बस्ती एवं गरीब परिवार में केसला ब्लाक के ग्रामीण अंचलों में निरंतर जारी रहेगा। समिति के सेवादार बिट्टू बोहरा, जोगिंदर सिंह, बलजीत सिंह सलूजा, सनी छाबड़ा, हनी बिंद्रा, मानस सलूजा, शुभम राजपाल, रमन चावला, सत्यजीत सिंह, राहुल समैया आदि सेवादार उपस्थित थे।