नगर के वार्डों में किया जा रहा है सैनिटाइजर का छिड़काव

Post by: Rohit Nage

सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। नगर में लगातार कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं । संक्रमण बढ़ने के खतरे को देखते हुए नगर परिषद द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।

शनिवार को नगर के सरदार वार्ड में नपा के कर्मचारी प्रांजुल दीवान, अनिल चौरसिया आदि वार्ड में छिड़काव करते देखे गए। सीएमओ नरेंद्र रघुवंशी ने बताया नगर के जवाहर वार्ड, रघुवंशी पुरा आदि वार्डों में दवाई का छिड़काव किया जा चुका है। गौरतलब है कि नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 150 से अधिक हो गई है। सामान्यतः नगर के 15 वार्डों में संक्रमित मिल रहे हैं। इस दृष्टि से वार्डों में दवाई का छिड़काव आवश्यक हो गया है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!