सरदार उधम सिंह का जन्मदिन मनाया

Post by: Poonam Soni

इटारसी। जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh Massacre) के मुख्य आरोपी जनरल डायर को लंदन में जाकर मारने वाले सरदार उधम सिंह(Sardar Udham Singh)का जन्म दिवस जयस्तंभ चौक इटारसी में मनाया। इस अवसर पर अनेक लोगों ने उनकी चित्र पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में, विनोद लोंगरे ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि जब जलियांवाला हत्याकांड के दौरान हजारों भारतीयों के साथ उनके माता-पिता की भी हत्या हो गई थी, तो उन्होंने बाल्यकाल में ही शपथ ले ली थी कि, मैं जनरल ओ डायर, को मारूंगा। अपनी शपथ को पूरा करने के लिए वह विदेश गए। काफी दिनों तक नाम बदल कर रहे छुपते-छुपाते पहुंचे और जनरल डायर को गोली मारकर अपनी शपथ को पूरी की।
वह सभी धर्मों का सम्मान करते थे, उन्होंने जेल में अपना नाम राम मोहम्मद सिंह आजाद रखा था। ऐसे वीर देश राष्ट्र में बहुत कम पैदा होते हैं। उनकी वीरता पर पूरे देश को गर्व है। आभार गोपाल मंसूरे ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल चौधरी, सुरेश करिया, किशोर मैना, संजय मंडराई, सरदार हनु सिंह बंजारा, दसरथ चौधरी, राजू बकोरिया, कृष्ण कुमार कटारे, नरेंद्र बरखाने, भगवानदास बामने, भैयालाल चौधरी, गोपाल राव, सुनील चौहान, सरदार प्रताप सिंह, कुरंगा, नानकराम बकोरिया, बहादुर बकोरिया उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!