इटारसी। कल 3 जनवरी से देश में वैक्सीन (vaccination) का एक नया अध्याय जुडऩे वाला है, जब 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगाा जाएगा। इसके लिए सरकार ने अपनी तरह से तैयारी कर रखी है तो सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और अन्य लोग अपनी तरह से लोगों को टीका लगवाने जागरुक कर रहे हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विज्ञान प्रचारक, शिक्षक, गायिका सोहागपुर निवासी सारिका घारू अपनी तरह से ग्रामीण अंचलों में लोगों को अपने बच्चों को टीकाकरण कराने प्रेरित कर रही हैं। वे अपने स्वयं के खर्च पर गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को स्वचरित गीतों के माध्यम से बता रही हैं कि टीका ही कोविड से बचाव का एकमात्र उपाय है और इसके कोई दुष्परिणाम नहीं होते हैं।