कृषि मंत्री पटेल ने हरदा कृषि उपज मंडी में प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना

Post by: Poonam Soni

भोपाल। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Agriculture Development Minister Kamal Patel) ने हरदा कृषि उपज मण्डी (Harda Krishi Upaj Mandi) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को सुना। मंत्री पटेल ने बताया कि नव वर्ष के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 11 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान-निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर किसान-हितैषी निर्णय लिये जा रहे हैं। किसानों की आय को बढ़ाने के साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिये राज्य सरकार कार्य कर रही है।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

किसान उत्पादक संगठनों को भी मिली अनुदान राशि
मंत्री पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान-निधि योजना के साथ ही प्रदेश के 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ रुपये की अनुदान राशि भी ऑनलाइन ट्रांसफर की। कृषि उपज मण्डी में पूर्व मण्डी अध्यक्ष प्रहलाद पटेल के साथ अमर सिंह मीणा, राजेश गोदारा, राजाजी पटेल और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!