मानवाधिकार दिवस पर सारिका ने किशोरियों के अधिकारों पर प्रस्तुत की अपनी रिपोर्ट

Post by: Rohit Nage

Sarika presented her report on the rights of adolescent girls on Human Rights Day
  • – युवाओं में मानव अधिकार की जागरूकता फैलाने का हो रहा है प्रयास
  • – किशोरी अधिकारों पर सारिका की चिंता पर होगा सकारात्मक प्रयास
  • – समानता, न्याय और सम्मान के मूल्यों को बढ़ावा देने रिपोर्ट प्रस्तुत की

इटारसी। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू ने मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोहर ममतानी से मुलाकात कर किशोरियों एवं महिलाओं के मानवअधिकारों से संबंधित 6 बिंदुओं पर अपनी रिसर्च का प्रजेंटेशन किया।

इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष की थीम हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी निर्धारित की गई है। इसका उद्देश्य युवाओं में मानवाधिकार शिक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना और कम उम्र से ही समानता, न्याय और सम्मान के मूल्यों को बढ़ावा देने के महत्व को बताना है।

सारिका घारू द्वारा किशोरियों एवं महिलाओं के बीच काम करते हुये उनके अधिकारों पर शोध करना निश्चित ही प्रशंसनीय है। आयोग रिपोर्ट में प्रस्तुत सुझावों पर सकारात्मक विचार करेगा।

इन बिंदुओं पर सुझाव दिये हैं

  • किशोरियों के मासिक धर्म की पीड़ा को शत प्रतिशत उपस्थिति के निर्णय के साथ जोडऩा
  • शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली महिलाओं पर सुझाव
  • अविवाहित महिलाओं के अधिकारों पर सुझाव
error: Content is protected !!