सचिव मीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संध्या सोनी
इटारसी। इस वर्ष फिलीपींस (Philippines) की जेनाडिया फ्रेकॉन के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी संस्था इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी (Innerwheel Club of Itarsi) के अध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार श्रीमती सविता आर साहू को सर्व सम्मति से मनोनीत किया है। सचिव मीना अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष का दायित्व संध्या सोनी को दिया गया है।
द्वितीय कार्यकाल के पहले दिन इनरव्हील क्लब क्लब ऑफ इटारसी ने निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर कराके समाज सेवा का नया आयाम स्थापित किया है, जिसमे क्लब सदस्यों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। वर्ष 2022-23 की नवीन कार्यकारिणी में वाइस प्रेसीडेंट (Vice President) श्रुति राकेश अग्रवाल, आईएसओ (ISO) मीना मूरावाला, एडिटर (Editor) कुसुम तिवारी को मनोनीत किया गया है।।
डिस्ट्रिक्ट 304 की एसोसिएशन प्रेसिडेंट (District 304 Association President) सुरजीत कौर एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (District Chairman) शशि शुक्ला ने नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इनरव्हील क्लब आफ इटारसी इस वर्ष भी समाज सेवा में अग्रणी रहेगा। उल्लेखनीय है कि मार्गरेट ओलिवर गोल्डरिंग इनरव्हील क्लब की फाउंडर है।