इटारसी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में एचआईवी एड्स (HIV/AIDS awareness) की उन्मुखीकरण कार्यशाला में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ अधिकारी होशंगाबाद रहे। संचालन आईसीटीसी प्रभारी गणेश उपरारिया ने किया।
कार्यक्रम में जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. एसके पुरोहित संस्था प्रमुख डॉ. आरके चौधरी, डा. प्रियंक मिश्रा, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की प्राचार्य वेद नैयर एवं ट्रेनिंग स्टाफ, इंचार्ज नर्स हेरिना आगस्टिन, अंजलि पाठक और ओएसटी केंद्र से परामर्शदाता प्रियंका दुबे, ऑपरेटर देविका पाठक, शहर की समस्त आशा कार्यकर्ता, टीआई परियोजना प्रज्ञा सोशल ऑर्गनाइजेशन से हेमंतपुरी गोस्वामी, रोहित बकोरिया, मोहित भल्लावी, अरविंद राजपूत, अमित पटेल आदि सम्मिलित रहे कार्यक्रम में एच आई वी/ एड्स जागरूकता पर विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए।