इटारसी। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा आयोजित 14 दिसंबर 2021 को विकास संकुल स्तरीय कबड्डी (kabaddi) एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता (volleyball competition) के कबड्डी बालक वर्ग में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टीम विजयी रही। बालिकाओं में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी एवं मिशन खेड़ा हाई स्कूल की टीम जीती। वॉलीबॉल में में तारारोड़ा की टीम विजय घोषित हुई,
संकुल अंतर्गत विद्यालयों में शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी, मिशन खेड़ा हाई स्कूल, शासकीय हाई स्कूल तारारोड़ा स्कूल की टीम ने भाग लिया। लगभग 150 खिलाड़ी संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंचे। प्राचार्य एमपी चौधरी एवं होशंगाबाद जिला खेल प्रभारी अश्वनी मालवीय, सुरेश चिमानिया, राम आशीष पांडे, श्री देवान उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के उपरांत खिलाडिय़ों की ट्रायल ली गई जिससे संकुल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी की टीम का चयन किया। यह टीम 17 दिसंबर को आयोजित विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए होशंगाबाद कन्या स्कूल होशंगाबाद रवाना होगी।