रोटरी क्लब द्वारा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी 10 नवंबर को

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रोटरी क्लब इटारसी (Rotary Club Itarsi) के तत्वावधान में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी (District Level Science Exhibition) का आयोजन 10 नवंबर रविवार को सुबह 11 बजे से साईंकृष्णा रिसॉर्ट खेड़ा में होगा। इसमें शामिल होने की अंतिम तिथि 8 नवंबर को सुबह 11 बजे तक है।
विज्ञान प्रदर्शनी में वर्किंग मॉडल ग्रुप ए (working model group A) में आठवी से ऊपर और ग्रुप बी में नवमी से बारहवी तक और फिक्स मॉडल में ग्रुप सी में आठवी से ऊपर और ग्रुप डी नवमी से बारहवी तक के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। इसमें प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए, द्वितीय 1500 और तीसरा पुरस्कार 1100 रुपए रहेगा। सुबह 9 बजे रिपोर्टिंग टाइम रहेगा और 22 बजे तक मॉडल रेडी करना होगा। एक ग्रुप में अधिकतम 3 स्टुडेंट रह सकेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!