मूंग में किसानों को नजर आने लगी इल्लियां
मदन शर्मा, नर्मदापुरम। बुधवार को सुबह से गर्मी के तीखे तेवरों ने लोगों को हलाकान कर दिया था । सुबह से ही सूरज की तेज किरणें चुभने लगी थीं, जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। ऐसे बढ़ते जा रहे पारे से लोगों के कंठ सूखने लगे थे, लेकिन दोपहर बाद करीब 4 बजे से मौसम का मिजाज फिर बदला ओर बादलों की आमद व हल्की बूंदाबांदी ने काफ़ी हद तक राहत दी। इस बीच उमस भरी लोगों को परेशान करती रहीं।
वहीं दूसरी तरफ जिले में ग्रीष्म कालीन मूंग (Summer Moong) की लहलहाती फसल अब कीटों की चपेट में आ रही है। किसान इसे पीला मोजेक रोग (Yellow Mosaic Disease)होना भी मान रहे हैं। किसानों का कहना है कि फसल अच्छी है लेकिन कीटों का प्रकोप एवं पीलापन देख उनकी चिंता बढ़ रही है। वे कीटनाशक दवा डालकर फसल को कीट व्याधियों से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। खेडला (Khedla) के किसान ने बताया की फसल में मारुका इल्ली का भयानक अटैक हुआ है। पत्तियों पर अंडे में से निकलकर इल्ली मूंग को तबाह कर रहीं है।
हालांकि राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ (Rashtriya Kisan Mazdoor Sangh) के जिला अध्यक्ष राकेश गौर (District President Rakesh Gaur) ने बताया की अभी इल्लियां कुछ स्थानों पर देखी गई हैं, अभी फसल बेहतर है। बस मौसम साथ दे तो बेहतर पैदावार होगी।
दो दिन बाद बढ़ेगी तपन
जिले में मौसम हर दिन रंग बदल रहा है। बुधवार को सुबह से तीखी धूप और गर्म हवा लोगों को बेचैन करती रही। जिससे लोग पसीने में तरबतर नजर आए। लेकिन दोपहर ढलते ही मौसम की रंगत बदलने लगी। आसमान पर बादल मंडराने लगे। लोगों के लिए बादल राहत बनकर आए। हल्की हवा व शाम को हुई बूंदाबांदी के चलते तापमान में हल्की गिरावट आई। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार 19 मई से एक बार फिर तापमान बढऩे की संभावना है। ऐसे में लोगों को तेज तपन में सावधानी बरतनी होंगी।
दिन का बढ़ा,रात का गिरा पारा
मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई ओर पारा 23.8 डिग्री पर जा ठहरा। वहीं दिन में सूरज की तेज तपन के कारण अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की बढ़त आई ओर तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम में हो रहे बदलाव के असर से लोगों के सेहत भी बिगड़ रही है। जिसमें खासकर बच्चे शामिल हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ भास्कर गुप्ता (Pediatrician Dr. Bhaskar Gupta) ने बताया की इन दिनों बुखार के साथ उल्टी दस्त और पीलिया के मरीजों में वृद्धि हुई हैं। ऐसे उन्होंने परिजनों को सलाह दी हैं वह तेज धूप से बच्चों को बचायें और भरपूर मात्रा में उन्हें पानी पिलाते रहें।