चिलचिलाती धूप और लू की लहर, कूलर-पंखे बेअसर

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। नौपता का दूसरा दिन भी बेहद गर्म रहा। गर्मी सता रही है तो तल्ख धूप अब झुलसाने लगी है। रविवार भी खासा गर्म रहा। सुबह सवेरे से ही आसमान से सूर्यदेव की तल्ख किरणें धरती पर आने लगी थीं। घरों के अंदर पंखों की हवा में भी शहरवासी बेचैन नजर आए। इधर गर्मी में विद्युत कटौती समस्या बन रही है।

शहर के कई इलाकों में कहीं फाल्ट तो कहीं मेंटेनेंस के कारण बिजली नहीं मिलने से लोग परेशान होते रहे। गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा है, आज अधिकतम पारा 43 डिग्री तक जा पहुंचा। तल्ख धूप के चलते दोपहर में राहों पर सन्नाटा छाने लगा है। तेज धूप त्वचा को झुलसा रही है, गर्म हवाओं के झोंके परेशान कर रहे हैं। अधिकांश लोग सुबह 11 बजे तक जरूरी कार्य निबटाने का प्रयास कर रहे हैं। लोग तल्ख धूप में घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। गर्मी के चलते दोपहर में पंखे भी राहत देते नजर नहीं आ रहे हैं। नौपता के कारण 3 जून तक राहत की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।

पेय पदार्थों की बढ़ी मांग

गर्मी के चलते पेय पदार्थों की मांग में इजाफा हुआ है। कोल्ड ड्रिंक, गन्ने के जूस, मौसमी का जूस, नीबू पानी, लस्सी, छांछ आदि की डिमांड बढऩे लगी है।

लू से तप रहा प्रदेश

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, हरदा, देवास, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, मैहर में लू का यलो अलर्ट के साथ गर्म रातें होने का अनुमान लगाया है। इसी तरह से निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, भिंड, श्योपुरकलॉ, शिवपुरी, गुना, शाजापुर, आगरमालवा, उज्जैन, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर में लू का आरेंज अलर्ट है।

लू, गरज-चमक और तेज हवा

बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, निवाड़ी में गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं, हीटवेव और गर्म रातें और लू का आरेंज अलर्ट रहेगा। इसी तरह से रतलाम, धार और राजगढ़ में लू का आरेंज अलर्ट और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं तथा गर्म रातें रहेंगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!