साइबर फॉड से बचाने राज्य पुलिस महानिदेशक ने जारी की एडबॉयजरी

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। आजकल साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों और वॉइस चेंजर एप्लीकेशन से अपराध को देखते हुए राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख ने वॉइस चेंजर एप्लीकेशन द्वारा अपराध के संबंध में आम नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए एक एडबायजरी जारी की है। इसमें साइबर अपराध से बचने की कुछ महत्पूर्ण जानकारी बताई गयी है।

जानकारी में कहा गया है कि वर्तमान समय में मोबाइल के लिए विभिन्न तरीकों के एप्लीकेशन उपलब्ध है। जिनमें कई एप्लीकेशन ऐसे हैं जो कॉल करते समय आवज के बदलने की सुविधा होती है। जिसे वॉइस चेंजर एप्लीकेशन भी कहा जाता है। ऐसे एप्स प्ले स्टोर व अन्य स्टोर पर आसानी से मिल जाते है। ऐसी एप्लीकेशन का उपयोग कर किसी अन्य व्यक्ति, महिला, बुजुर्ग, बच्चों तथा कप्यूटर (रोबोट) की आजाव में कॉल करके बात की जा सकती है। राज्य साइबर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख ने कहा कि अपराधी वॉइस चेंजिंग एप्लीकेशन का दुरुपयोग करके खुद की आवाज को महिला की आवाज में बदलकर छात्राओं को एवं महिलाओं को कॉल करके किसी बहाने अज्ञात स्थान पर बुलाकर बलात्कार तथा लूट जैसे अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।

अगर कोई अंजान व्यक्ति आपको कॉल करके महिला, बुजुर्ग, बच्चों आदि किसी की आवाज में आपको किसी प्रकार का प्रलोभन देकर या डरा धमका कर किसी अज्ञात स्थान पर बुलाने का प्रयास करे, तो ऐसी किसी भी कॉल पर आप सतर्क हो जाएं। अपराधी ऐसे वॉइस चेंजिग एप का इस्तेमाल करके आपको या आपके परिजन को किसी स्थान पर बुलाकर अपराध कर सकते हैं। जैसे शारीरिक क्षति पहुंचाना व किसी अभद्र कार्य के लिए मजबूर करके पैसों की डिमांड कर सकते हैं।

इसलिए किसी भी अनजान कॉल से आए फोन पर विश्वास नहीं करें। इसके अलावा किसी भी शासकीय संस्था के नाम से आपको वह फोन कर सकते हैं। इसलिए हर प्रकार से सावधानी बरतें। अगर आपके साथ ऐसी कोई भी घटना होती है तो उसकी तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर-1930 पर शिकायत करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!