इटारसी। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Raghuvanshi returns) स्वस्थ होकर लौट आये हैं और उन्होंने शहर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने मोर्चा भी संभाल लिया है। आज रघुवंशी ने सबसे पहले बाजार की व्यवस्थाओं को देखा और कई दुकानदारों को नियम नहीं तोडऩे के निर्देश दिये साथ ही कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) में सहयोग करने और पूरी सावधानी बरतने को कहा है।
एसडीएम रघुवंशी ने जयस्तंभ चौक, जवाहर बाजार, पुराना फल बाजार के अलावा सबसे अधिक अव्यवस्था के लिए खबरों में रहने वाली सब्जी मंडी (vegetable market) का निरीक्षण किया। बुधवार को ही प्रशासन ने आदेश कर दिये थे कि गुरुवार से बाजार का वक्त दोपहर 12 बजे तक ही निर्धारित है। इनमें फल, सब्जी और होम डिलेवरी वाली किराना दुकान शामिल हैं। लेकिन, निर्धारित समय के बाद भी कुछ दुकानें खुलीं थी, जिन्हें हिदायत दी गई कि शुक्रवार से तय वक्त पर दुकान बंद कर लिया करें, अन्यथा चालानी कार्रवाई की जाएगी।
लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) नहीं होने की शिकायत सब्जी मंडी और फल वालों की ही आ रही हैं। प्रशासन के जागरुकता अभियान को कई फल-सब्जी विक्रेताओं पर कोई असर नहीं हो रहा है, अब प्रशासन से ऐसे लोगों को हिदायत दे दी है कि वे नियमों का पालन करें और व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग करें।