महिला सशक्तिकरण के तहत आंवलीघाट में सेमीनार और पिकनिक का आयोजन

Post by: Aakash Katare

इटारसी। एसबीएफ समिति पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत आंवलीघाट नर्मदा तट पर सेमीनार एवं पिकनिक शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में मंडल की महिला स्टाफ के साथ इटारसी के रेल विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। सेमीनार में एसबीएफ द्वारा उनके हितों में की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याओं को भी सुना गया।

नर्मदा के दर्शन पूजन पश्चात सभी ने गेम्स सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और ज्ञान वर्धन के साथ मनोरंजन भी किया। इस अवसर पर रेल अधिकारियों के साथ सेंट्रल एसबीएफ सदस्य अशोक कुमार दुबे, केके शुक्ला, मंडल एसबीएफ सदस्य हितेश डोंगरे, उत्तमन सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!