इटारसी। सेवा भारती के संस्थापक विष्ण कुमार की पुण्यतिथि पर साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा भारती मध्य भारत नर्मदा पुरम के जिलाध्यक्ष सतीश अग्रवाल सहित भोपाल से आए सेवा भारती के पदाधिकारी करणसिंह, राजेश भार्गव ने पुरानी इटारसी हाउसिंग सोसाइटी के संस्कार केन्द्र के बच्चों से मुलाकात की।
इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने बच्चों से बातचीत की। बातचीत के दौरान बच्चों ने मंत्र एवं गीत सुनाकर सभी का मन मोह लिया। तत्पश्चात सभी बच्चों को स्केच पेन, ड्राइंग बुक प्रदान कर बच्चों को अल्पाहार दिया गया। इस अवसर पर राजेंद्र अग्रवाल, शिवगिरी गोस्वामी, संस्कार केन्द्र की शिक्षिका वंदना चौरे विशेष रूप से उपस्थित रहे।