नर्मदापुरम में सीवर लाइन बिछाने का कार्य तीव्र गति से जारी

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। मप्र नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा नर्मदापुरम में सीवर लाइन बिछाने की परियोजना का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। इसमें 144.0 किमी में से लगभग 25 किमी पाइप लाइन बिछाने का पूर्ण कर लिया है, शेष सभी आवश्यक कार्य गतिशील है। इसके माध्यम से सभी घरों से निकलने वाले गंदे पानी को सीवर लाइन के माध्यम से पांच पंपिंग स्टेशन के द्वारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (21 एमएलडी) में लाया जायेगा।

जहां से इसे शोधित कर 20 से 25 प्रतिशत पानी का उपयोग बागवानी, सड़क धुलाई अग्निशामक आदि में किया जाकर, शेष पानी पाइप के माध्यम से नाले में छोड़ा जायेगा। जिस स्थान एवं रोड पर कार्य प्रारंभ किया जाता है वहां पर खुदाई के बाद पाइप बिछाने के उपरांत अस्थाई रोड रेस्टोरेशन कर सड़क चलने लायक स्थिति में (मोटरबेल) कर दिया जाता है फिर मेनहोल निर्माण, हाउस सर्विस चंबर निर्माण, के उपरांत परमानेंट रोड रेस्टोरेशन का कार्य किया जाता है।

संपूर्ण कार्य की मोनिटरिंग के लिए फर्म मेसर्स भुगन इंफा. अहमदाबाद से साप्ताहिक प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की जा रही है। कार्य में लगभग 20 से 25 दिन का समय लगता है क्योकि सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य सड़क के बीचों बीच में से किया जाता है, जिसके कारण नल कनेक्शन एवं पाइप लाइन भी क्षतिग्रत होती है जिसे समय-समय पर सुधार कार्य किया जाता है। जनता को कभी-कभी आवागमन में अवसुविधा एवं परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!