होशंगाबाद। नगर के पुराना बस स्टैंड (Bus Stand) के पास स्थित वेंकटेश स्टील में 9 अक्टूबर की शाम 7:30 बजे से 11 अक्टूबर को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के बीच चोरी हो गयी। दुकान संचालक संतोष पिता नारायण प्रसाद अग्रवाल 56 वर्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।
दुकान से एक पुराना कम्प्यूटर, 36 एमएम का लोहा, 80-85 बोरी सीमेंट, लैपटॉप, एसपी प्रिंटर, काउंटर लेबल-कुर्सी, चेकबुक, एडवांस चेक, दूसरों के सेकुरिटी चेक, पानी की मोटर, तौलकांटा, बांट 150 किलो, पानी की कैन, चार पंखे सहित कुल 85 हजार रुपए का माल चोरी हुआ है। दुकानदार ने दुकान के मालिक युवराज दत्त तिवारी पिता उमादत्त तिवारी निवासी पुराना बस स्टैंड के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करायी है। कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान (Kotwali TI Santosh Singh Chauhan) ने बताया कि दुकान मालिक और किराएदार के बीच दुकान खाली कराने को लेकर कोई विवाद था। दुकान मालिक युवराज दत्त तिवारी (Shop owner Yuvraj Dutt Tiwari) ने रात में दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान निकालकर कहीं ले गया है। किरायेदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।