इटारसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee)की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के मुखिया कमलनाथ के आह्वान पर, मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया एवं प्रभारी शेष नारायण ओझा के निर्देश पर आज इटारसी शहर के मुख्य पेट्रोल पंप पर युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष होशंगाबाद गुफरान अंसारी, विधानसभा उपाध्यक्ष आशीष पाण्डे, जिला महासचिव विजय साजवानी, जिला महासचिव युवक कांग्रेस सागर सेन द्वारा पेट्रोल, डीज़ल, एलपीजी गैस (petrol, diesel, LPG Gas) के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में धरना आयोजित किया। हाथों में आईने लेकर केंद्र की उस निकम्मी मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार को आईना दिखाया। जब कांग्रेस की सरकार में पेट्रोल 60 रुपय लीटर था तब स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह साइकल लेकर सड़कों पर महंगाई का रोना रोते नज़र आते थे। अब इन्हें 105 पेट्रोल के दाम नहीं दिख रहे। देश के युवा आईना दिखा रहे हैं, याद करो अपने जुमले सरकार, अब बहुत हुई देश में पेट्रोल और डीजल के नाम की लूट सरकार। कार्यक्रम में युवक कांग्रेस के सदस्य जावेद शेख, गौतम अहिरवार, नईम परवेज़, मनीष द्विवेदी, शेख हारून आदि उपस्थित थे।