इटारसी। श्री स्वप्नेश्वर मंदिर में श्री हनुमान जी महाराज का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। आज 3 अप्रैल 2023 को सुबह 9 बजे आयोजन के अंतर्गत वाहन रैली निकाली गई है।
वाहन रैली हनुमान धाम मंदिर से पुरानी इटारसी खेड़ापति मंदिर तक जाएगी निकाली गई। 5 अप्रैल को शाम 4 बजे विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा श्री द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ होकर श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर को प्रस्थान करेगी।
6 अप्रैल को सुबह 10 बजे से हवन पूजन प्रारंभ होगा। 12 बजे से भंडारा प्रारंभ किया जाएगा और पूरे दिन श्री हनुमान जी महाराज के जन्म उत्सव पर जागरण का आयोजन किया जाएगा। शाम 7 बजे महाआरती के पश्चात छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया जाएगा। मंदिर समिति ने धर्म प्रेमी जनता से निवेदन किया है कि सह परिवार भगवान के जन्म उत्सव में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।