– समाज की बैठक में लिया सर्वसम्मति निर्णय
– सदस्यों को दी गई कार्यक्रमों की जिम्मेदारी
इटारसी। श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 18 सितंबर से 26 सितंबर तक मनाया जाएगा। आयोजन के लिए आज अग्रवाल समाज की एक बैठक अग्रवाल भवन में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया है कि श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक, सामाजिक खेलकूद, भंडारा, अग्रसेन मेला, शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष गुलाब चंद अग्रवाल ने बताया कि आयोजन में अग्रवाल महिला मंडल, अग्रवाल बहुरानी मंडल, अग्रवाल महिला महासभा, अग्रवाल युवक दल की सहभागिता भी रहेगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल, सचिव, राजेंद्र अग्रवाल, भौंरा वाले, स्वागत अध्यक्ष विश्वनाथ सिंघल, कोषाध्यक्ष अर्पित राम किशोर अग्रवाल, चंद्रकांत अग्रवाल, संजय शिल्पी, दीपक हरिनारायण अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, मनीष रामजीलाल, हरीश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सूर्या, उमेश अग्रवाल, घनश्याम लाला, प्रियंक गोयल, अमन अग्रवाल, विक्की अग्रवाल सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे।
इनको मिली यह जिम्मेदारी
दीपक हरिनारायण अग्रवाल, खेलकूद संयोजक, चित्र कला, प्रियंक गोयल सामान्य ज्ञान, राजेश आरबी अग्रवाल सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक, अग्रवाल बहू रानी मंडल अग्रसेन मेला संयोजक, अमन राजेंद्र अग्रवाल पुरस्कार संयोजक, दीपक अग्रवाल सूर्या भंडारा संयोजक, हरीश अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, मनीष रामजीलाल अग्रवाल शोभा यात्रा संयोजक, मनीष रामजी लाल अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल, अग्रवाल बहु रानी मंडल, अग्रवाल महिला महासभा द्वारा भी सामाजिक महिलाओं के लिए 3 दिवसीय, कार्यक्रम अयोजित होंगे।