श्री महर्षि वाल्मीकि इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर पर होगी महाआरती एवं भव्य भजन संध्या

श्री महर्षि वाल्मीकि इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर पर होगी महाआरती एवं भव्य भजन संध्या

इटारसी। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व 6 अप्रैल दिन गुरुवार को तीन बंगला इटारसी स्थित श्री महर्षि वाल्मीकि इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर पर महाआरती एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जयपुर से सुप्रसिद्ध भजन गायिका शुभी चौहान, इटारसी से भजन गायिका नेहा ठाकुर, गायक सीताराम सांवरा, नर्मदा अंचल के सुप्रसिद्ध ऑडियो वीडियो एवं टीवी सिंगर मनीष जायसवाल, मातारानी, श्री हनुमान जी एवं बाबा खाटू श्याम के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति देंगे। संगीत संयोजन अशोक कुशवाह, दीपक बिछेले, सत्यम डागोरिया का रहेगा। कार्यक्रम आलाप म्यूजिकल ग्रुप इटारसी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।

कार्यक्रम के आयोजक एवं समिति संयोजक मुकेश सारवान ने बताया कि यह आयोजन अपने 28 वे वर्ष में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में देवल मंदिर काली समिति द्वारा हनुमान लला के दरबार में भव्य ध्वजा अर्पित की जाएगी। मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरण शर्मा, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, इटारसी नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, नपा इटारसी में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, नगर पालिका इटारसी में पार्षद एवं सभापति कल्पेश अग्रवाल, पार्षद एवं सभापति राकेश जाधव, मनजीत कलोसिया, एडवोकेट रमेश धूरिया अतिथि के रूप में शामिल होंगे। महाआरती संपन्न होने प्रसादी वितरण के साथ ही कार्यक्रम ठीक शाम 7 बजे प्रारंभ कर दिया जाएगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: