मकर संक्रांति पर निकलेगी साईं की पालकी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। श्री साईं सामाजिक कल्याण समिति (Sri Sai Social Welfare Committee) इटारसी द्वारा मकर संक्रांति (Makar sankranti) के पावन पर्व पर 14 जनवरी 2021 गुरुवार को दोपहर 12 बजे श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर से श्री साईं राजा (Shri sai raja) की पालकी निकाली जाएगी।
संयोजक एडवोकेट प्रशांत चौरे (Convenor Advocate Prashant Chaure) ने बताया कि उक्त पालकी श्री द्वारकाधीश(बड़ा मंदिर)से प्रारंभ होकर सराफा बाजार, जयस्तंभ चौक, रेस्ट हाउस, सूरज गंज होते हुए श्री बूढ़ी माता मंदिर, मालवीय गंज में संपन्न होगी। समिति ने सभी धर्मप्रेमी जनता से निवेदन किया है कि पालकी में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!