सीएम कल करेंगे महिला जन जागरूकता सम्मान का शुभारंभ

सीएम कल करेंगे महिला जन जागरूकता सम्मान का शुभारंभ

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) सोमवार 11 जनवरी को मिंटो हाल में दोपहर 1:30 बजे प्रदेश स्तरीय महिला जन जागरुकता अभियान ‘सम्मानÓ (State Level Women Public Awareness Campaign ‘Samman’) करेंगे। अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला अपराध के उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना एवं महिला एवं बालिकाओं के लिए समाज में सम्मानजनक अनुकूल वातारण तैयार करना है, जनमानस को कानून के विधिक प्रावधानों के प्रति जागरूक कर मानसिक रूप से सशक्त करना है, जिससे स्वयं महिलाएं ही नहीं अपितु समाज के सभी वर्ग महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने कर्तव्य का निवर्हन करे। कार्यक्रम में शौर्य दल की सदस्या, स्कूल कॉलेज के प्राचार्य, मेधावी छात्र, एनएसएस, एनसीसी के बच्चे एवं अशासकीय संगठन के सदस्य भी रहेंगे। भारतीय ऑलंपियन निशानेबाज मनु भाकर एवं अभिनेता अक्षय कुमार का भी वीडियो प्रज़ेन्टेशन रहेगा। इस 15 दिवसीय अभियान के दौरान निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ ही वेबिनार, दूरदर्शन, एफएम एवं इलेक्ट्रिॅानिक मीडिया के माध्यम से सायबर अपराध से सुरक्षा के लिये जागरूक करने का प्रयास किया जावेगा। 26 जनवरी को ग्राम सभा में महिला सुरक्षा गान का वाचन किया जाएगा। अभियान में सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं एवंं बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: