श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव कल से 14 सितंबर तक

Post by: Poonam Soni

कथा व्यास श्री श्री 1008 स्वामी रामकृष्णाचार्य होंगे

इटारसी। भारत के प्रतिष्ठा प्राप्त अखिल भारतीय श्री स्वामी सीताराम आचार्य भागवत गोष्ठी न्यास परिवार के द्वारा श्री श्रीनिवास मंडपम बैंक कॉलोनी इटारसी में देश के जाने माने कथा व्यास श्री श्री 1008 श्री रामकृष्ण आचार्य स्वामी जी के श्रीमद् भागवत कथा पर 8 सितंबर से 14 सितंबर तक सायंकाल 4 बजे से संध्या 7 तक प्रवचन होंगे। कोरोनावायरस के चलते निश्चित श्रोताओं के मध्य यह कार्यक्रम होगा। धार्मिक चैनल संस्कार पर एवं यूट्यूब चैनल स्वामी रामकृष्ण आचार्य इटारसी पर इसका सीधा प्रसारण होगा। आयोजन समिति के सेवक विपिन रमेश चंद्र चांडक ने बताया कि श्री मदनन्त श्री स्वामीजी श्री सीतारामाचार्य जी महाराज के भ्रात पौत्र तथा श्री मदनन्त श्री स्वामीजी बैकुंठा चार्य जी महाराज के भ्रात पुत्र एवं श्री श्री 1008 सुदर्शनाचार्य जी महाराज इटारसी के सुपुत्र तथा कृपापात्र युवराज स्वामी जी श्री श्री 1008 श्री राम कृष्ण आचार्य महाराज जी व्यासपीठ से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराएंगे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!