- – गैस टंकी पर स्मृति ईरानी का पोस्टर लगाकर जताया विरोध
नर्मदापुरम। आज नगर कांग्रेस, युवा कांग्रेस द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के भोपाल आगमन का विरोध किया। विरोध स्वरूप गैस टंकी पर स्मृति ईरानी का महंगाई का पोस्टर लगाकर विरोध जताया। जिला कार्यकारी अध्यक्ष शिवराज चंद्रोल ने कहा कि स्मृति ईरानी 550 की टंकी पर विरोध जताती थी, आज 1150 की टंकी पर मौन क्यों हैं?
क्या आज महिलाओं की समस्या और महंगाई उन्हें दिखाई नहीं देती। नेता प्रतिपक्ष अनोखेलाल राजोरिया, पार्षद सुषमा राजकुमार खत्री ने कहा कि आज जनता महंगाई से परेशान है, पर सरकार जनता का शोषण कर रही है। एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष बलवीर चौहान, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विकास आर्य ने कहा कि स्मृति ईरानी आज जनता को जवाब देने से बच रही हैं।
इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष अमित खत्री, सचिन निगोते, पूर्व महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सीमा श्रीवास ने भी महंगाई पर भाजपा सरकार को अड़े हाथों लिया । इस अवसर पर पप्पू निसार, अशोक सोलंकी, महेश असवारे, पंकज, काजल जरिया, जया, रानी बड़वानी शीतल वस्तवार, लक्ष्मी बमरेले, गंगाबाई, पुष्पा कटारे, चंदा छिरेले, हरसिद्धि छिरेले, रजनी बस्तवार, रजनी कटारे समेत अनेक मातृशक्ति उपस्थित रही।