कोरोना से बचाने सिंधी समाज ने वितरित किए दो हजार मास्क

कोरोना से बचाने सिंधी समाज ने वितरित किए दो हजार मास्क

इटारसी। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को देखते हुए पूज्य पंचायत सिंधी समाज (Sindhi Samaj) ने गुरुवार को शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में दो हजार मास्क का वितरण किया। मास्क वितरण (Mask Distribute) के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन किया। संक्रमण न फैले इस हेतु पूज्य पंचायत के महज आधा दर्जन सदस्यों ने ही मास्क वितरण कार्यक्रम चलाया है।
इस संबंध में समाज के अध्यक्ष अशोक लालवानी ने बताया कि समाज द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क वितरण अभियान की शुरूआत की गई है, जिसकी पहली कड़ी में गुरुवार को भारत टाकीज चौराह से लोगों को मास्क वितरित किए एवं पहनाए गए। मास्क वितरण का यह कार्यक्रम भारत टाकीज से शुरू होकर शीतला माता मंदिर, फल बाजार, तुलसी चौक, मोहन काका चौराह होते हुए जयस्तंभ चौक पहुंचकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक लालवानी, मनोहर सुंदरानी, कैलाश नवलानी, सन्नी चेलानी, सोनू परियानी, अनिल मिहानी मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!