अभी तक 27,976 किसानों से 57,300 मीट्रिक टन हुई मूंग खरीदी

Post by: Poonam Soni

किसानों को 125 .97 करोड़ का हुआ भुगतान

होशंगाबाद। जिले में समर्थन मूल्य (support price) पर मूंग खरीदी (Moong kharidi) कार्य सुचारू रूप से जारी है। जिले में अभी तक 27976 किसानों से 57320 मीट्रिक टन मूंग खरीदी जा चुकी हैं। किसानों को उपार्जित मूंग का तेजी से भुगतान किया जा रहा है। अभी तक 125 .97 करोड़ का भुगतान किसानों को किया जा चुका हैं। साथ ही 48184 किसानों को खरीदी के लिए एस एम एस भेजे जा चुके हैं। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) मूंग खरीदी कार्य की सतत मॉनिटरिंग कर रहे है।
शुक्रवार को कलेक्टर सिंह के निर्देशानुसार मूंग के सुव्यवस्थित उपार्जन हेतु जिला अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा मूंग खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह द्वारा तहसील डोलरिया के ग्राम डुडूगांव आदि केंद्रों का निरीक्षण किया गया। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मिर्धा, जिला रेशम अधिकारी शरद श्रीवास्तव, उपसंचालक पशुपालन जितेन्द्र कुल्हारे द्वारा भी विभिन्न मूंग खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।

जिले में उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति जारी

होशंगाबाद जिले में खरीफ सीजन के लिए डीएपी व यूरिया उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता लगातार सुनिश्चित की जा रही है। वर्तमान में जिले में लगभग 8000 मीट्रिक टन यूरिया व 9500 मीट्रिक टन डीएपी, सहकारी व निजी क्षेत्र में उपलब्ध है। जिले के मार्कफेड के गोदामों अंतर्गत होशंगाबाद में 545 मीट्रिक टन , इटारसी में 932 मे.टन, बाबई में 415 मे. टन, सेमरीहरचंद में 400 मे.टन, पिपरिया में 1076 मे.टन व बानापुरा में 681 मे.टन यूरिया डबल लॉक केंद्रो में उपलब्ध है। कलेक्टर द्वारा जिले में उर्वरकों की उपलब्धता एवं आपूर्ति की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!