सुंदरकांड कर जिलाधीश को देंगे ज्ञापन

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर Society for private school directors सोपास का क्रमिक धरना protest demonstration लगातार जारी है। सोमवार को धरने का छठवा दिन रहा। सोपास आलोक राजपूत ने बताया कि अशासकीय विद्यालयों के साथ किए जा रहे भेदभाव आरटीई की फीस प्रतिपूर्ति न होने एवं न्यायालय के निर्देश के बावजूद आधा सत्र बीत चुका है अभी तक ट्यूशन फीस व अभद्रता करने को लेकर धरना जारी है। प्राइवेट स्कूल डाॅयरेक्टर्स का कहना है कि 15 दिनों मंे अगर इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो ब्लाॅक वाइस यह धरना किया जाएगा। भविष्य में बड़े आंदोलन में परिवर्तित किया जाएगा। मंगलवार को पीपल चैक पर धरना स्थल पर सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। साथ ही जिलाधीश को 16 सूत्री मांगो को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!