राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 8 मार्च से

Post by: Poonam Soni

– मध्य प्रदेश की 16 टीमें शामिल होंगी

– विजयराजे स्टेडियम में तैयारी जोरों पर

इटारसी। जिला फुटबॉल संघ (District Football Association) के तत्वावधान में सोमवार 8 से 14 मार्च तक राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता (State level football tournament) का आयोजन श्रीमंत राजमाता सिंधिया खेल प्रशाल में किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रदेश की कई नामी फुटबाल टीमें शिरकत करेंगी।
आज इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए संघ के सचिव दीपक परदेशी, सत्यम अग्रवाल ने बताया कि नर्मदांचल राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में प्रदेश की 16 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में मप्र फुटबाल संघ से पंजीकृत सीहोर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर आदि से रैफरी आ रहे हैं। टीमों के रहने एवं खाने की व्यवस्था गोठी धर्मशाला में की गयी है। टीमों को मैदान में लाने और ले जाने की व्यवस्था भी फुटबाल संघ करेगा। यह प्रतियोगिता जिला खेल अधिकारी उमा पटेल के मार्गदर्शन में होगी।

ये टीमें खेलेंगी प्रतियोगिता में
बरकतउल्ला विवि भोपाल, डीएफए सीहोर, खेल एवं युवा कल्याण भोपाल, घोषी क्लब महू, हजरत निजामुद्दीन भोपाल, शाइनिंग स्टार महू, खेल एवं युवा कल्याण छिंदवाड़ा, यंग बॉयल परासिया, बालाघाट एकेडमी, रजक स्पोट्र्स क्लब जबलपुर, नर्मदा स्पोर्टिंग जबलपुर, बड़वानी एकेडमी के साथ ही जिले की चार टीमें लक्ष्यभेद क्लब होशंगाबाद, यंग बॉयज सोहागपुर, फाइटर क्लब इटारसी एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग होशंगाबाद को प्रवेश दिया है।

ये हैं प्रतियोगिता के ईनाम
– प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए एवं ट्राफी
– द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रुपए एवं ट्राफी

आयोजन समिति
प्रतियोगिता की आयोजन समिति में सत्यम अग्रवाल, अजय चौधरी, जितेन्द्र रायकवार, अरविंद ठाकुर, भूषण कनोजिया, मनोज मालवीय, संजय चौरे, चिन्नाराव, प्रदीप प्रजापति, राजा राव, चंद्रशेखर सिरवैया, अजय राजवंशी, सुदीप चक्रवर्ती, सौभाग्य दुबे, डालचंद राज, राकेश रायकवार, आलोक गौर, भागवत सिंह ठाकुर, कृष्णा साहू, फिरोज खान आदि हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!