एकलव्य स्कूल में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आगाज

Post by: Rohit Nage

State level sports competition begins in Eklavya School

इटारसी। आदिवासी ब्लॉक केसला के अंतर्गत एकलव्य स्कूल भरगदा में चौथी ईएमआरएस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आगाज विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने किया। खिलाडिय़ों ने फुटबॉल, हैंडबॉल, वालीबाल, योगासन, टेबल टेनिस, शतरंज, खो-खो में अपना जौहर दिखाया।

भोपाल, इंदौर, शहडोल, जबलपुर की बालिका एवं बालक टीम ने हिस्सा लिया। विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे लिए बहुत आवश्यक है। खेल प्रतिभाओं को हमेशा सहयोग करना चाहिए। साहू समाज प्रदेशाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि युवा पीढ़ी को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी रुचि लेना चाहिए। खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है। अध्यक्षता संभागीय उपायुक्त जनजाति कार्यालय जेपी यादव ने की।

विधायक प्रेमशंकर वर्मा, अतिथि साहू समाज प्रदेशाध्यक्ष अशोक साहू, जनपद अध्यक्ष गंगाराम कलमे, सुशील बरखड़े, अजय साहू आदि ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता विजेता टीम रायपुर छत्तीसगढ़ में होने बाली चौथी ईएमआरएस खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। एकलव्य स्कूल की प्राचार्य मीनू नागर ने अतिथि एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने वाले एकलव्य स्कूल स्टाफ का सराहनीय कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

error: Content is protected !!