हड़ताल खत्म, बातचीत के लिए बुलावा, कल से काम पर लौटेंगे वकील

Post by: Rohit Nage

इटारसी। विगत कुछ दिनों से चल रही वकीलों की हड़ताल खत्म करने का ऐलान हो चुका है। कल से वकील अपने काम पर लौट आएंगे। मध्यप्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष प्रेमसिंह भदौरिया ने एक पत्र जारी कर बताया कि 25 लिखित प्रकरणों से आ रही व्यवहारिक समस्या के समाधान के लिए मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय ने स्वयं पहल की है।

बार कौंसिल अध्यक्ष भदौरिया के पत्र के अनुसार मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के प्रतिनिधियों को मुख्य न्यायाधिपति सर्वोच्च न्यायालय ने 29 मार्च, बुधवार को वार्ता के लिए बुलाया है। सफल वार्ता की आशा में, न्यायालयीन कार्य से विरत रहने के निर्णय को स्थगित किया जाता है। सभी अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है कि प्रदेश के समस्त अधिवक्ता न्यायालयीन कार्य सुचारू रूप से करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!