स्ट्रांग मैन जय सिंह एवं स्ट्रांग वूमेन पूजा मालवीय नर्मदा पुरम बने

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जिला पावरलिफ्टिंग संगठन के तत्वावधान में जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 25 पुरुष व 6 महिला प्रतियोगियों ने सहभागिता की। 53 किलो वेट कैटेगरी में प्रथम स्थान पर सार्थक नामदेव ने गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। 59 वेट कैटेगरी में प्रथम स्थान पर विजय यादव, द्वितीय सुमित डागोरिया एवं तृतीय स्थान पर अभिषेक गौर रहे। 66 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पर सोहन सिंह एवं 74 किलो वर्ग में हिमांशु प्रथम, 83 केजी वेट ग्रुप में प्रथम स्थान पर जय सिंह ने 510 किलोग्राम वजन उठाकर स्ट्रांग मैन का खिताब हासिल किया।

59 किलो वर्ग जूनियर में प्रथम अश्विन कटारे व ज्योति हर्ष श्रुति रहे। 66 किलो वर्ग सब जूनियर में सब जूनियर में प्रथम स्थान पर हर्ष यादव एवं 74 किलो वर्ग में सब जूनियर में अनव अठोत्रा प्रथम, वहीं सब जूनियर में 105 किलो वेट कैटेगरी में पृथ्वी सिंह भदौरिया, 83 किलो वेट सीनियर प्रथम गौरव गौर, द्वितीय धनराज मेहरा, 93 केजी वेट कैटेगरी में सीनियर में आशीष मेहरा प्रथम, मास्टर वन में संतोष दुबे प्रथम एवं मास्टर 3 में प्रेम नारायण पांडे प्रथम स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में 47 वेट कैटेगरी में ऋषिका पटेल सब जूनियर प्रथम, जूनियर 63 वेट कैटेगरी में रिचा मेहरा प्रथम एवं 69 वेट कैटेगरी सीनियर में कस्तूरी पाल प्रथम स्थान पर रहीं एवं स्ट्रांग वूमेन का खिताब मास्टर 2 क्रांतिकारी महिला वर्ग में पूजा मालवीया को प्रथम स्थान दिया।

विशेष अतिथि में मधु, सचिन, अर्जुन कुमार, संजय कैचे, रिटायरमेंट यूनियन के पदाधिकारी दिनेश सिंह, याकूब अली, मो. कुरैशी उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रमेश बामने ने पारितोषिक वितरण किए। स्ट्रांग मैन ट्रॉफी वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा एवं स्ट्रांग वूमेन ट्रॉफी रिटायरमेंट मजदूर संघ द्वारा प्रदत्त की गई। मंच जय जगदीश जूनानिया ने किया एवं निर्णय की भूमिका में जगदीश जुनानिया, ओपी सेन, मनोज बामने एवं मनोज बोहित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!