इटारसी। प्रज्ञान स्कूल परिसर (Pragyan School Campus) में आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा संवाद कार्यक्रम में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के किशोर से युवा होते छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम में छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए राजकुमार जैन (Rajkumar jain) तथा यज्ञदत्त गौर (yagdatt gour) जी उपस्थित थे जिन्होंने छात्रों के सामने अपनी बात रखकर सीधे छात्रों से संवाद किए। उन्होंने अपने व्याख्यान में छात्रों को बड़े लक्ष्य बनाकर, बड़े प्रयास करने की सलाह दी तथा अन्य बातें साझा कीं जिनसे, वे वर्तमान में समय व सुविधाओं का सही उपयोग कर अपनी भावी योजनाएं बना सकें। इस अवसर पर संचालक दर्शन तिवारी व प्रज्ञान परिवार के सदस्य उपस्थित थे।