इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई इटारसी में आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रदर्शन समस्त छात्र-छात्राओं के लिए किया गया।
इस संबंध में सभी तैयारियां प्रात: 10:30 बजे तक पूर्ण कर ली गई थी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं ने प्रधान मंत्री द्वारा बताए गए परीक्षा संबंधी विचारों को ध्यान पूर्वक देखा एवं सुना। छात्र/छात्राओं के साथ विद्यालय प्राचार्य आरके रुद्र एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भी इस कार्यक्रम को बड़े ध्यान से सुना। छात्र-छात्राएं परीक्षा पे चर्चा के अंतर्गत प्रधान मंत्री के सुझावों को जानकर बहुत प्रसन्न नजर आए।