इटारसी। आज रेलवे स्टेशन पर संभाग के खिलाडिय़ों का स्वागत कर उनकी रवानगी तमिलनाडु के लिए की गई। 10 वी राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर मिनी गोल्फ प्रतियोगिता 28 दिसंबर को से तमिलनाडु में होगी जिसका समापन 2 जनवरी को होगा। प्रतियोगिता के लिए नर्मदापुरम संभाग से 7 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है।
मिनी गोल्फ राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच हर्षिता चौरे ने बताया कि हमारे क्षेत्र से 7 वी सब जूनियर एवं जूनियर मिनी गोल्फ खिलाड़ी का चयन हुआ है। तमिलनाडु में उक्त प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सुरभि राजपूत, वंशिका यादव, बालक वर्ग में गजेंद्र राजपूत, देव चौधरी लेकांश बड़कुर, दीपक चौधरी, अक्षत पटेल, सुमित पाल मध्यप्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। साहू समाज प्रदेशाध्यक्ष अशोक साहू ने सभी खिलाडिय़ों एवं कोच हर्षिता चौरे विजयी होने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने बताया कि हमारे क्षेत्र से 7 खिलाडिय़ों का चयन हुआ, यह हमारे लिए गर्व की बात है। 10 वी राष्ट्रीय सबजूनियर एवं जूनियर मिनी गोल्फ खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने वालों में मिनी गोल्फ प्रदेश सचिव कौशल शिवहरे, साहू समाज प्रदेशाध्यक्ष अशोक साहू, विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो, मनोज चौरे, यशवंत सिंह राजपूत, अंतराम बड़कुर, विवेक पटेल, मुंगेरीलाल चौधरी आदि ने टीम के खिलाडिय़ों का स्वागत कर रवाना किया।