- – इटारसी में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे हुए कार्यक्रम में शामिल
- – भारत और एचपी गैस एजेंसियों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- – एजेंसियों पर भी भरे गए लाडली बहनों के गैस सबसिडी फार्म
इटारसी। लाडली बहनों और उज्जवला गैस कनेक्शनधारी हितग्राहियों को 450 रुपये में गैस रीफिल की योजना के तहत आज भारत गैस व एचपी गैस के संयुक्त तत्वावधान में लकडगंज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के खाते में गैस की सबसिडी राशि डाली गई। पूरे प्रदेश में 36.62 लाख लाडली बहनों के खाते में गैस सबसिडी राशि 219 करोड रुपये डाले गए।
कार्यक्रम में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, जय अम्बे भारत गैस के संचालक हेमंत शुक्ला, इटारसी गैस एचपी एजेंसी के डेनी पांडेय, साहित्यकार सुनील बाजेपयी, वरिष्ठ पत्रकार जम्मू सिंह उप्पल, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, भाजपा मंडल महामंत्री राहुल चौरे सहित अन्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान आपके खाते में गैस सिलेंडर की सब्सिडी राशि डालेंगे। उन्होंने आपके लिए 450 रुपये में गैस सिलेंडर की सुविधा की है। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि एक समय वह था जब गैस की टंकी पाने के लिए बडे प्रयास किए जाते थे और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर गैस की टंकी उज्जवला योजना से निशुल्क पहुंचा दी। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने अपने घर में मां को चुल्हे पर खाना पकाते हुए देखा है, उससे उठने वाला धुंआ देखा है यही वजह है कि वह माताओं बहनों को होने वाली दिक्कतें समझते हैं और हर घर में गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिए।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का जो वादा किया था वह निभा रहे हैं। लाडली बहनों के गैस सबसिडी के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं, आज सबसिडी की राशि भी डाली जा रही है। ऐसे मुख्यमंत्री मिलना सौभाग्य की बात है।
जय अम्बे भारत गैस के संचालक हेमंत शुक्ला ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। आज ऐसा ही कार्य हो रहा है। यहां कार्यक्रम में पहुंची लाडली बहनों के गैस सबसिडी रजिस्ट्रेशन गैस एजेंसी पर किए गए।