इटारसी। श्री गौड़ मालवीय समाज के महिला संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए। समाज के वरिष्ठ संरक्षक समिति की पूर्ण सहमति से अध्यक्ष पद पर पुन: सुचिता (आशू) प्रदीप मालवीय को घोषित किया गया।
कार्यकारिणी में संरक्षक मंडल प्रमिला मालवीय, अर्चना मालवीय, निर्मला मालवीय, भारती मालवीय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्चना राजेन्द्र मालवीय, उपाध्यक्ष रश्मि अवधेश मालवीय, प्रेमलता मनोज मालवीय, पूजा राजकुमार मालवीय, रजनी प्रदीप मालवीय, सचिव अर्चना राजेश मालवीय, सहसचिव नीलम मालवीय, कोषाध्यक्ष किरण मालवीय, सहकोषाध्यक्ष त्रिवेणी, रिन्कू मालवीय, संगठन मंत्री सीमा विश्वकर्मा, विभा, ललिता, विनिता, शीला सदन मालवीय, प्रीति उमाशंकर मालवीय, संगीता अशोक मालवीय, संगीता संदीप मालवीय, कृष्णा मालवीय, मीडिया प्रभारी साधना राकेश मालवीय को कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से शामिल किया।
संचालन संगीता आशीष मालवीय ने किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष प्रेम मालवीय, सुरेंद्र मालवीय, अखिलेश मालवीय, रामकुमार (मुन्नू) मालवीय, मुकुंद मालवीय, सचिव उमाशंकर मालवीय सहित समाज के सभी पदाधिकारी व प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।