कारगिल दिवस के जाबांजों की गाथा सुन एसवीएम के बच्चे हुये रोमांचित

Post by: Rohit Nage

इटारसी। 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) और सरकार को कारगिल (Kargil) की जीत हासिल कर घुटने टेकने पर मजबूर किया था।

इस विजयी दिवस के मौके पर न्यास कॉलोनी स्थित साईं विद्या मंदिर (Sai Vidya Mandir) के बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ गौरव गाथा सुनी और इस जीत के नायकों के रूप में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। स्कूल संचालक आलोक गिरोटिया (Alok Girotia) ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों को कारगिल शौर्यवीरों की गाथा को बयां करती डॉक्यूमेंट्री (Documentary) दिखाई गयी जिसे देख बच्चे अत्यंत रोमांचित हुये और स्वप्रेरित होकर उनके शौर्य पर तालियां बजा रहे थे और जयहिंद के नारे लगा रहे थे।

कार्यक्रम के आयोजन में सहायक सभी शिक्षिकाऐं भी इस गौरवगाथा को सुनकर अत्यंत उत्साहित थी। बच्चों के निरंतर उत्साह को देखकर यही लगता है कि बच्चों में देशभक्ति की भावना कूटकूट कर भरी है बस आवश्यकता है, इन्हें सही दिशा में प्रेरित किया जाये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!