नर्मदापुरम। मप्र राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर (MP State Archery Academy Jabalpur) में बोर्डिंग/डे बोर्डिंग स्कीम (Boarding/Day Boarding Scheme) में नवीन बालक एवं बालिका) खिलाडिय़ों की भर्ती हेतु टैलेंट सर्च (Talent Search) का आयोजन 12 मई को हॉकी टर्फ मैदान नर्मदापुरम (Hockey Turf Ground Narmadapuram) में किया जिसमें लगभग 50 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
भारतीय तीरंदाजी (Indian Archery) के कोच एवं चीफ टेक्निकल एडवाइजर मप्र राज्य तीरंदाजी अकादमी (MP State Archery Academy) रिचपाल सिंह (Richpal Singh) ने हॉकी टर्फ मैदान पर पहुंचकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया एवं तीरंदाजी अकादमी भर्ती के लिए टेस्ट लिया। उन्होंने अलग-अलग स्किल करवाकर खिलाडिय़ों का टेस्ट लिया व नर्मदापुरम (Narmadapuram) में तीरंदाजी को आरंभ करने की बात कही।
टैलेंट सर्च का आयोजन जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल, समन्वयक महेन्द्र पचलानिया, पवन कुमार खेलो इंडिया कोच, तीरंदाजी कोच अश्विनी मालवीय, शफीक खान, सुरेश श्रीवास आदि की अध्यक्षता में किया।