तीरंदाजी के लिए टैलेंट सर्च कल नर्मदापुरम के हॉकी मैदान पर

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल (Directorate Sports and Youth Welfare Department Bhopal) के निर्देश अनुसार वर्ष 2023-24 के लिए मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर (Madhya Pradesh State Archery Academy Jabalpur)में तीरंदाजी के नवीन (बालक एवं बालिका) खिलाडिय़ों का चयन 12 मई को हॉकी टर्फ स्टेडियम (Hockey Turf Stadium) महिला जेल (Women’s Jail)के पीछे में प्रात: 9 से 11:30 तक किया जाएगा।

यह चयन प्रक्रिया केवल नर्मदापुरम (Narmadapuram) के खिलाडिय़ों के लिए रहेगी। चयन ट्रायल में सहभागिता के लिए खिलाडिय़ों को अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र, मध्यप्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो की मूल प्रति एवं छायाप्रति साथ लाना आवश्यक है। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को भोजन आवास एवं आने-जाने का व्यय स्वयं वहन करना होगा एवं खिलाडिय़ों को लाने व ले जाने की जवाबदारी स्वयं खिलाड़ी अथवा संबंधित संस्था की रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!