स्वच्छता में पहचान दिलाना लक्ष्य, राजस्व वसूली बढ़ाना प्राथमिकता : श्रीमती पटले

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम की मुख्य नगर पालिका अधिकारी का कहना है कि संभाग/जिला मुख्यालय की इस नगर पालिका को स्वच्छता में विशेष पहचाना दिलाना उनका लक्ष्य रहेगा, इसलिए वे वार्डों का दौरा प्रारंभ कर चुकी हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे, ऐसा भरोसा है। इसके अलावा राजस्व वसूली बढ़ाना भी हमारी प्राथमिकता में शामिल है। अभी कुछ ही दिन पूर्व नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के सीएमओ का चार्ज लेकर श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने नगर का भ्रमण करके समस्याएं देखना और जानना प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि यहां की समस्याओं को देखकर, जो व्यवस्था पटरी से उतरी है उसमें सिस्टम में लाने का कार्य किया जाएगा।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आमजन के सहयोग से नगर को स्वच्छता में विशेष पहचान दिलाने का काम करेंगे। राजस्व वसूली के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे राजस्व विभाग से चर्चा कर चुकी हैं और अभी वसूली 45 फीसद है, लेकिन वित्त वर्ष के अंत तक इसे 70 प्रतिशत तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। विभाग के सभी जिम्मेदारों को इसके लिए निर्देशित कर दिया है, 10 अप्रैल तक हर हाल में लक्ष्य को हासिल करना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!