गवर्निंग लेबल प्राप्त करने तवा में है पांच फुट से कम पानी की दरकार

Post by: Poonam Soni

इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) में 15 अगस्त का गवर्निंग लेबल प्राप्त करने के लिए अब पांच फुट से भी कम पानी की दरकार है। तवा में आज दोपहर 5 बजे की स्थिति में 1154.10 फुट पानी था, जो गवर्निंग लेबल 1160 से पांच फुट से भी कम है। तवा में पानी आने की गति भी कम हुई है। जहां 8 अगस्त को सुबह 6 बजे तवा में 1153 फुट पानी था और 9 अगस्त को दोपहर 3 बजे 1154.10 फुट रहा। यानी 10 घंटों में तवा में महज पांच इंच पानी की बढ़ोतरी हुई है।
तवा के कैचमेंट एरिया और बैतूल, पचमढ़ी तथा छिंदवाड़ा क्षेत्र में बारिश का दौर मंद पड़ने के कारण तवा में पानी आने की रफ्तार कम हुई हैऔर एक-एक इंच पानी बढ़ रहा है। यदि बारिश का यही हाल रहा तो फिर 15 अगस्त तक गवर्निंग लेबल प्राप्त नहीं हो सकेगा। मौसम विभाग से मिले पूर्वानुमान को देखें तो होशंगाबाद संभाग के कुछ स्थानों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। होशंगाबाद जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा की भी चेतावनी दी गयी है। अनुमान है कि आगामी चौबीस घंटे में जिले में 64.7 मिमी से 115.5 मिमी वर्षा हो सकती है। जिले में बीते चौबीस घंटे में 5.9 मिमी और अब तक 627.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
पिछले चौबीस घंटे में होशंगाबाद और सिवनी मालवा को छोड़कर ज्यादातर जगह अल्प वर्षा दर्ज की गई है। होशंगाबाद में 18.4 और सिवनी मालवा में 18 मिमी वर्षा हुई जबकि पिपरिया में 11 मिमी, बनखेड़ी में 2.2 मिमी, सोहागपुर में 4 मिमी के अलावा जिले में कहीं भी वर्षारिकार्ड नहीं हुई है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!