भोपाल। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी का निर्वाचन सरस्वती स्कूल शिवाजी नगर भोपाल (Saraswati School,
Shivaji Nagar Bhopal) में हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर पुन: लछीराम इंगले (Lachhiram Ingle)खरगोन, महामंत्री क्षत्रीवर सिंह राठौर (Kshatriwar Singh Rathore)भोपाल, कोषाध्यक्ष गौतम मणि अग्निहोत्री (Gautam Mani Agnihotri)सीधी निर्वाचित हुए ।
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ (Madhya Pradesh Teachers union) की प्रांतीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे जिसमें श्रीमती ममता राठौर ग्वालियर, अखिलेश मेहता मंदसौर, महेंद्र जैन दमोह, नंदकुमार शुक्ला छिंदवाड़ा, मनोज गुप्ता बड़वानी, अशोक दीक्षित बालाघाट शामिल हैं। प्रांतीय सचिव पद पर श्रीमती कुसुम शर्मा नीमच निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं।
आज सचिव पद के 5 पदों पर निर्वाचन किया जिसमें अरुण कुमार मिश्र शहडोल, ओम पटोदिया राजगढ़, राजीव शर्मा भोपाल, शेषमणि दुबे पन्ना, विनय सिंह चौहान सीहोर, निर्वाचित हुए। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी में एक पद अध्यक्ष एक पद महामंत्री एक पद कोषाध्यक्ष 6 पद उपाध्यक्ष जिसमें एक पद महिला के लिए आरक्षित था जो सचिव के 6 पद जिसमें एक पद महिला के लिए आरक्षित था। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को एवं प्रांतीय महासभा के प्रतिनिधियों को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला होशंगाबाद की ओर से राम प्रसाद पटेल (Ram Prasad Patel) ने बधाई दी है।